चोरी के मोबाइल, पर्स बरामद
मुंबई। गोवंडी पुलिस ने धूम स्टाइल में बाइक पर आकर मोबाइल और पर्स छीनकर रफू चक्कर होने वाले गिरोह के तीन झपटमारों को झटपट धर दबोचा। इनके पास से चोरी किए गए मोबाइल, पर्स और चोरी के लिए इस्तेमाल में लाई गई बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पूछताछ में इस तिकड़ी ने मुंबई में विभिन्न जगहों से लोगों से मोबाइल और पर्स छीनने की बात स्वीकार की है। यह जानकारी गोवंडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत माने ने दी।
माने ने बताया कि 31 अगस्त को सायन-ट्रांबे रोड पर चेंबूर स्थित आरबीआई कॉलोनी के करीब होंडा डियो (क्र-एमएच 46 एएस-7972) बाइक पर आए जमीर महबूब शेख (20) अमन जमील ताडे (19) और सैफी शाहिद बेग मिर्जा (23) जबरन एक व्यक्ति का लावा कंपनी का मोबाइल और पर्स छीनकर भागने लगे।
इस दौरान वहां गश्त लगा रहे पुलिस निरीक्षक पवार, अपराध प्रकटीकरण अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक जाधव, हवलदार सावंत, पोना वेंगुर्लेकर, सिपाही मावलकर, निंबालकर, पाडदेवाड ने छपटमारों का पीछा किया और बाइक के साथ दो झपटमारों को धर दबोचा, जबकि एक झपटमार भाग निकलने में कामयाब रहा। लोगों के सामने तलाशी लेने पर जमीर शेख की जेब से एक सैमसंग और एक एमआई कंपनी का मोबाइल फोन मिला। उसके पास से चोरी किया गया पर्स भी मिला।
इस बीच पुलिस ने फरार हो गए तीसरे झपटमार को गोवंडी रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। वह गोवंडी से तलोजा भागने की फिराक में था। उसके पास से पुलिस ने लावा कंपनी का छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने चोरी के लिए इस्तेमाल में लाई गई होंडा डियो बाइक भी जब्त कर ली। इस तरह पुलिस ने तीनों झपटमारों से लगभग 47 हजार रुपए की मालमत्ता जब्त की है।
पूछताछ में तीनों झपटमारों ने कबूल किया कि एक दिन पहले उन्होंने माहिम दरगाह के पास से एक व्यक्ति से एमआई कंपनी का मोबाइल फोन और धारावी के लेबर कैंप से एक व्यक्ति से सैमसंग का मोबाइल फोन छीना था। पुलिस को शक है कि इन झपटमारों का कोई गिरोह काम कर रहा है और उन्होंने शहर के अन्य कई हिस्सों में इसी तरह की चोरियां की है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है।
528 total views, 1 views today