मुंबई। मुंबई के गोरेगांव (Goregaon) में उद्योग नगर इंडस्ट्रियल एस्टेट के दो गोदामों में शनिवार को आग लग गई। करीब 2500-3000 स्क्वेयर फीट के इलाके में फैली दो मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर दो गोदामों में आग लगी। दोनों गोदामों में केमिकल और फार्मासूटिकल प्रॉडक्ट्स रखे थे। मौके पर 8 फायर इंजन, 7 जंबो टैंकर और 2 क्विक रिस्पॉन्स वीइकल ऐंबुलेंस के साथ पहुंचे।
घटना शनिवार सुबह 6:57 पर हुई और फायर ब्रिगेड की टीमें 7:25 बजे मौके पर पहुंचीं। हालांकि, 9:17 तक आग और भीषण हो गई और उसे लेवल तीन की आग घोषित कर दिया गया। घटना से इलाके में धुआं फैल गया। आग इतनी भीषण लगी थी कि दो दमकलकर्मियों ने भी दम घुटने की शिकायत की। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
मौके पर पहुंचे असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर पारुलेकर को दम घुटने की शिकायत पर ट्रॉमा केयर अस्पताल में ले जाया गया। अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ताजा जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
244 total views, 1 views today