मुंबई। टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर इन दिनों लोकल ट्रेनों का इंतजार करने वालों को मनोरंजन का एक नया साधन मिल गया है। गूगल ने कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यहां विडियो स्क्रीन लगाए हैं, ये दो महीनों तक लगे रहेंगे। इन पर भारत की तमाम ऐतिहासिक धरोहरों का प्रदर्शन किया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्ष 1887 में स्थापित सीएसएमटी को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल की मान्यता दी गई है।
इस प्रदर्शनी का अनावरण मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके शर्मा, रेलवे बोर्ड आर.के.वर्मा (सचिव) और कला-संस्कृति के संरक्षक बेन गोम्स (उपाध्यक्ष, खोज) ने किया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (विरासत) सुब्रतोनाथ और मध्य रेल के प्रमुख विभागाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
डीके शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, ‘इस गूगल कला और संस्कृति की प्रौद्योगिकी के सौजन्य से हम भारतीय रेलवे की ऐतिहासिक कृतियों को लोगों के पहले से कहीं ज्यादा करीब ला सकते हैं और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसकी सुंदरता को लाखों दैनिक रेल यात्रियों और लंबी दूरी के यात्रियों तक पहुंचा सकते हैं।’
343 total views, 1 views today