मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने खुले में शौच करने वालों पर लगाम कसने के लिए गुड मॉर्निंग दस्ता बनाने का फैसला किया है। इसके तहत खुले में शौच करने वालों को रोकने व उनकी मानसिकता में बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा। सरकारी संकल्प जीआर में कहा गया है कि ये गुड मॉर्निंग टीमें उन इलाकों में निगरानी करेंगी जहां यह चलन अब भी बरकरार है। साथ ही यह भी देखेंगे कि क्या ऐसे लोगों की पहुंच शौचालयों तक है या नहीं।
इसमें कहा गया है कि इन टीमों में स्थानीय निकाय, स्वयं सहायता समूह, गैर सरकारी संगठन, छात्रों के प्रतिनिधि और क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। जीआर में यह भी कहा गया है कि इन टीमों को शौचालयों के लंबित निर्माण का मामला स्थानीय निकाय के समक्ष उठाने और काम में तेजी लाने में मदद करने की शक्ति होगी।
जीआर में कहा गया है कि अगर टीम को ऐसे लोग मिलते हैं जो शौचालय की सुविधा होने के बावजूद खुले में शौच के लिए जाते हैं तो यह उन पर भारी जुर्माना लगाएगी। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। ताकि लोगों में इस बात की समझ विकसित हो की खुले में शौच जाना सही नहीं है। सरकार का कहना है कि इस अभियान से लोगों को खुले में शौच करने से रोका जा सकता है।
408 total views, 1 views today