मुंबई। स्वच्छता मुहिम के मद्देनजर गोदरेज कंस्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने ‘प्रोटेक्ट मिस्टर मैजिक’ नामक हैंडवॉश लिक्विड को बाजार में उतारा है। नीम और एलोवेरा जैसे प्राकृतिक तत्वों से बना यह लिक्विड कीटनाशक होने के साथ-साथ सुगंधित भी है, जो दिल को भाए। दर्जन भर प्राकृतिक तत्वों से बना ‘प्रोटेक्ट मिस्टर मैजिक’ हाथों की नरमी को भी बरकरार रखता है। एक अनुमान के मुताबिक यह लिक्विड हैंडवाश साबुन से भी सस्ता है।
गौरतलब है कि मौलिक उत्पाद बनाने पर ध्यान देने के साथ – साथ समाज में बड़ा बदलाव लाने के उद्देश्य से गोदरेज कंस्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने ‘प्रोटेक्ट मिस्टर मैजिक’ नामक लिक्विड हैंडवॉश’ बाजार में उतारा है। महंगाई के इस दौर में लोग हैंडवाश के बजाय साबुन आदि से ही काम चला लेते हैं, लिक्विड हैंडवाश आमतौर पर एक खास तबके के लोगों तक ही सीमित है। इसके बावजूद गोदरेज कंस्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के भारत व सार्क के सीईओ सुनील कटारिया ने कहा कि हैंडवाश लोगों के घरों में कम पहुंचने का मुख्य कारण महंगाई है। उन्होंने कही कि भारत का हैंडवाश बाजार लगभग 740 करोड़ रुपए का है, लेकिन अब इसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद भी जीसीपीएल द्वारा हर घर में लिक्विड हैंडवॉश पहुंचने का सपना कुछ अटपटा सा लगता है। लेकिन जीसीपीएल का यह प्रोडक्ट इतना सस्ता होगा कि लोग इसे अपनाने से नही हिचकेंगे।
‘प्रोटेक्ट मिस्टर मैजिक’ नीम और एलोवेरा जैसे प्राकृतिक तत्वों के मिश्रण से बनाया गया है। जो कि भारतीय परिवारों की हर श्रेणी और हर भौगोलिक क्षेत्र में स्वच्छता से भरी जीवन शैली को अपनाना आसान करेगा। लॉन्चिंग के मौके पर हाथों के स्वच्छता के परिप्रेक्ष्य को साझा करते हुए न्यू होराइजन्स चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर एंड रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक- निर्देशक डॉ. समीर दलवाई ने कहा, हाथों की स्वच्छता को, आमतौर पर एक अत्यधिक लागत प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य करवाई के रूप में पहचाना जाता है, जिसमें वैश्विक स्तर पर बीमारियों के बोझ को बड़े पैमानों पर कम करने की क्षमता है। हाथ धोने के लिए साबुन की तुलना में, लिक्विड हैंडवाश कहीं अधिक स्वच्छ और उपयोगी है।
494 total views, 1 views today