प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। हजरत सैय्यद गाजी सालार मलंग शाह कादरी (Hazrat Sayyed Ghazi Salar Malang Shah Qadri) ”घास वाले बाबा” (Ghas wale Baba) का 27वां उर्स मुबारक 12 सितंबर से शुरू हो रहा है। वाशीनाका में आठ दिनों चक चलने वाले उर्स में आर्थिक रूप से गरीब 11 महिलाओं को ट्रस्ट द्वारा मदद किया जाएगा। साथ ही ट्रस्ट के जरीये मूक-बधिर बच्चों की देखभाल करने वाले रोचीराम टी थदानी हाईस्कूल के बच्चों की सहायता की जाएगी। यह जानकारी दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष सूफी जमाल शाह कादरी (Sufi Jamal Shah Qadri) ने दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हर वर्ष की तरह इस बार भी हजरत सैय्यद गाजी सालार मलंग शाह कादरी उर्फ ”घास वाले बाबा ” का सालाना उर्स 12 से 20 सितंबर तक चलेगा। माहुल गांव (Mahul Gaon) के एमपीटी रोड पर स्थित घास वाले बाबा के उर्स में महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों की हस्तियां आती हैं। इनमें नेता अभिनेता और स्थानीय श्रद्धालुओं का समावेश है।
इस बार के स्वर्गीय हशू अडवानी द्वारा स्थापित किया गया। रोचीराम टी थदानी हाईस्कूल के मूक-बधिर बच्चों के लिए ट्रस्ट द्वारा विशेष योजना है। करीब ढाई-तीन दशक से चल रहे उर्स में प्रचीन परंपराओं के अनुसार पहले संदल की रस्म अदा की जाएगी। इसवेके बाद योजनाबद्ध तरीके से अन्य कार्यो को अंजाम दिया जाएगा। सूफी जमाल ने बताया कि सारे दस्तावेज होने के बावजूद सरकारी अधिकारियों ने दरगाह शरीफ को काफी नुकसान पहुंचाया है।
1,394 total views, 1 views today