मुश्ताक खान/ मुंबई। आरसीएफ पुलिस स्टेशन (RCF Police station) हर साल कि तरह इस बार भी दस दिनों कि गणपति उत्सव (Ganpati Utsav) का आयोजन किया गया। गणेशोत्सव के दौरान पुलिसकर्मियों के अलावा यहां आने जाने वालों ने मंगलमूर्ति का दर्शन कर प्रसाद के साथ आशीर्वाद भी लिया। गणेशोत्सव के पावन अवसर पर ए सी पी श्रीकांत देसाई व श्रीमती देसाई ने सत्यनारायण पूजा संपन्न कराया।
इस मौके पर आरसीएफ पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई तोपन भीकाजी निगोट के अलावा उनके मातहत काम करने वाले पुलिसकर्मियों ने भगवान गणेश का दर्शन किया। बता दें कि मुंबई का सबसे संवेदनशील इलाका होने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रख कर देवो के देव आराध्य देव का दर्शन किया। इनमे महिला- पुरुष सभी पुलिसकर्मी शामिल हुए।
349 total views, 1 views today