पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर

मुंबई। आरसीएफ पुलिस (RCF Police) ने एक गांजा तस्कर को माहुल गांव (Mahul gaon) स्थित शमसान भूमि के पास से गिरफ्तार किया है। उड़ीसा से गांजा कि तस्करी करने आया रवींद्र लोकनाथ स्वाईन के पास से पुलिस ने करीब 4 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 39 हजार होगी।

आरसीएफ पुलिस के एसीपी श्रीकांत देसाई (API Shrikant desai) को गुप्त सूचना मिली थी कि रवींद्र लोकनाथ स्वाईन (26) गांजा (नशीली पदार्थ) का बड़ा खेप लेकर माहुल परिसर में आने वाला है। उड़ीसा राज्य का रहने वाला स्वाईन माहुल के म्हाडा कॉलोनी में इस खेप की सप्लाई करने वाला था।

गुप्त सूचना के आधार पर आरसीएफ पुलिस के एसीपी देसाई व सीनियर पीआई सोपन निघोट के मार्ग दर्शन में एपीआई संतोष कदम, वायदंडे, खराडे, बागुल, साबले भिसे और राऊत ने माहुल गांव स्थित शमशान भूमि के पास जाल बिछाया कर गांजा तस्कर स्वाईन को गिरफ्तार कर लिया। एपीआई कदम ने बताया कि तस्कर स्वाईन के पास से करीब चार किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 39 हजार रूपये होगी।

 

 504 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *