मुश्ताक खान/ मुंबई। सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव ट्रस्ट द्वारा गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। ट्रस्ट द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष विशेष झांकी बनाई गई। इस बार मोदी सरकार की सफल योजनाओ पर आधारित चित्रों को दर्शाया गया। चेंबूरनाका स्थित ‘होटल महाराणा इन’ (Hotel Maharana Inn) परिसर में पिछले 10 दिनों से चल रही गणपति उत्सव के दौरान आरती के समय श्रद्धालुओं से पूरा पंडाल खचा खच भरा रहता था।
ट्रस्ट द्वारा विशेष रूप से पुरोहित को बुलाया गया है। श्रद्धालु बाप्पा के दर्शन के लिए दूर दूर से यहां आते हैं। इसकी स्थापना बच्चु भाई चौहान (बापू) ने 1961 में किया था। मौजूदा ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल बच्चुभाई चौहान (Anil Bacchu Bhai Chauhan) है, इन्होंने इस बार के गणेशोत्सव में हर सजावट को बारीकी से परख। लेकिन दस दिनों तक चले गणपति उत्सव (Ganpati Utsav) के दौरान भारी बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया, इसके बावजूद पंडाल में कई अद्भुत नजारा देखने को मिला।
449 total views, 1 views today