मुंबई। हर साल की तरह इस वर्ष भी एकता युवा संघ द्वारा काफी धूम-धाम से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। वाशीनाका स्थित लक्ष्मीनगर सोसायटी के गणपति में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। दस दिनों तक चलने वाले महापर्व में एकदंत की आराधना व पूजा अर्चना विधिवत रूप से की जाती है।
संघ के अध्यक्ष पप्पू पांडे ने बताया कि आरती के समय पूरे नगरवासी पंडाल में पहुंच जाते हैं और बप्पा की जय-जयकार लगाते हैं। यहां गणेशोत्सव की स्थापना 1996 में हुई थी, जो सुचारू रूप से अब भी चल रही है। उन्होंने बताया कि यहां संघ की ओर से प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण किया जाता है। इस दौरान विशेष अवसरों पर भंडारा का आयोजन भी चलता रहता है।
848 total views, 1 views today