मुंबई। चेंबूर के दो सरकारी हॉस्पिटलों में भगवान गौतम बुद्ध, बाबा साहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज की संयुक्त जयंती मनाई गई। इस मौके पर पत्रकारों के सहयोग से स्थानीय शिवसेना विधायक प्रकाश फातर्पेकर के हाथों फल व बिस्कुट आदि का वितरण कराया गया। शिवसेना के विधायक प्रकाश फातर्पेकर ने चेंबूरनाका स्थित मातारमाई हॉस्पिटल और मां हास्पिटल में इलाजरत रोगियों का हाल चाल पूछा व जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को संयुक्त जयंती के मौके पर ज्वाइंट जर्नलिस्ट किशन कमेटी, नवनिर्माण पत्रकार संघ और बहुजन संग्राम पत्रकार संघ द्वारा फल, बिस्कट आदि का वितरण स्थानीय विधायक के हाथों कराया गया। इस अवसर पर नवनिर्माण पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक आढाव, बहुजन संग्राम पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश मगरे, पत्रकार नंदु घोलप, कैलाश राव पाटील, लक्षांत जाधव, सनी पवार, ताहिर सलमानी, प्रीतमकुमार गोवर्धन, रुपकुमार रघुवंशी, शमशाद खान, रामदास निकम, इकबाल मनिहार, राज पांडे आदि मौजूद थे।
वहीं चेंबूर के सेल कॉलोनी में स्थित मां हॉस्पिटल के मुख्य वैद्यकीय अधिकारी श्रीमती डॉक्टर अलका माने, डॉ. विक्रांते त्रिकोने, डॉ. प्रशांत यमगर, मोहन फफल, सिस्टर कविता ज्वाडकर, उज्जवला जगदाले, मोती भाई आदि मान्यवर उपस्थित थे। गौरतलब है कि चेंबूर में इन दोनों हॉस्पिटलों में सर्व सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्थानीय विधायक प्रकाश फातर्पेकर ने अपने निजी निधी से भी कई काम करा चुके हैं। विधायक ने कहा कि चेंबूर की जनता को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कारई जाएगी।
मौजूदा समय में उन्होंने इन दोनों हॉस्पिटलों को आर भी अच्छा बनाने के लिए कई कदम उठाया है। बता दें कि स्टाफ की कमी के बावजूद मां हॉस्पिटल में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। यहां आने पर मरीज व उनके परिजन निजी हॉस्पिटल का अनुभव महसुस करते हैं।
358 total views, 1 views today