मुश्ताक खान/ मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा बिना मूल्य के आरोग्य शिबिर का आयोजन ठक्कर बाप्पा कॉलोनी स्थित बसंत नगर के श्री संत रोहिदास हॉल में 3 मार्च को होने वाला है। रविवार 3 मार्च को करीब 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलने वाले इस शिबिर में फिजियोथेरेपी और दवाइयां भी मुफ्त में दी जाएगी। इसके अलावा डायबिटीज़, ब्लडप्रेशर, संधीवात, कमरदर्द, त्वचा रोग, स्त्रीरोग, पेट दर्द आदि की जांच के लिए अनुभवी डॉक्टरों का दल आने वाला है।
यह जानकारी राकांपा की महाराष्ट्र प्रदेश महिला विंग की सचिव ज्योत्सना अनिल जाधव ने दिया है। उन्होंने कहा की बिना मूल्य के इस शिबिर में एम आर की टीकाकरण भी लगाया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 170 के नगरसेवक कप्तान मलिक, नगरसेविका सईदा खान के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहेंगे।
1,314 total views, 1 views today