संवाददाता/ मुंबई। अभिनेत्री नरगिस दत्त फाउंडेशन (Nargis Dutt Foundation) द्वारा बुधवार को कुर्ला पूर्व में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में डॉ. एस के फड़तरे द्वारा सैकड़ों महिला व पुरुषों की जांच कर मुफ्त दवाईयां दी। डॉ फड़तरे ने बताया कि हमारी टीम सप्ताह में दो दिन कुर्ला पूर्व (Kurla East) के जागृतिनगर स्थित मदरसा अनवारूल क़ुरआन (Madarasa Anwar-ul Quran) में गरीबों की सेवा में उपलब्ध रहती है। इसी तरह हम पवई और विलेपार्ले में भी दो-दो दिनों का कैंप लगाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से अभिनेत्री नरगिस दत्त फाउंडेशन द्वारा साप्ताहिक मुफ्त मेडिकल कैंप (Free Medical camp) का आयोजन किया जाता है। मुफ्त मेडिकल कैंप में स्थानीय युवकों की मदद से क्षेत्र में लोगों को जानकारी दी जाती है। ताकि इस कैंप में अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। डॉ. एस के फड़तरे की टीम में कैमिस्ट आरिफ खान शामिल हैं। बुधवार को हुए मेडिकल कैंप में करीब 127 लोगों की जांच की गई व मुफ्त में ब्रांडेड दवाईयां भी दी गई। इस अवसर पर इमरान शाह, मुख्तार इस्माईल परमार, इक़बाल कासिम नदाफ, शेख वाजीद पानसारी व अन्य युवकों ने मरीजों की भरपूर सहायता की।
876 total views, 1 views today