मुश्ताक खान/ मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिबिर में करीब 450 लोगों के स्वस्थ्य से जुड़े विभिन्न रोगों की जांच की गई। ठक्कर बप्पा कालोनी के बसंत नगर स्थित श्री संत रोहिदास हॉल में आयोजित शिबिर में डॉक्टरों की सलाह पर मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि मुफ्त चिकित्सा शिबिर में राकांपा की महाराष्ट्र प्रदेश महिला विंग की सचिव डॉ. ज्योत्सना अनिल जाधव के अलावा डॉ. अनिल शोभावत, डॉ. शिल्पा साह, डॉ. प्राजक पाटील आदि ने डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, संधीवात, कमरदर्द, त्वचा रोग, स्त्रीरोग, पेट दर्द की जांच की। जांच दल के डॉक्टरों की सलाह पर दवाईयां भी मुफ्त में बांटी गई। इस अवसर पर स्थानीय मरीजों का फिजियोथरेपी और ईसीजी भी किया गया।
डॉ. ज्योत्सना जाधव ने बताया कि इस अवसर पर बिना मुल्य के एम आर की टिकाकरण किया गया। इस शिबिर को सफल बनाने में नगरसेवक कप्तान मलिक, डॉ. सईदा खान के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने अहम भूमिका निभाई। इनमें मुकेश सुवारीया, अमित खाड़े, मंगेश सातपुते, मोईन खान, शीला मनोज, देवेंद्र यादव और विनिता आदि ने मरीजों की हर संभव मदद की।
628 total views, 2 views today