मुंबई। गरीब व जरूरतमंद लोगों का मसीहा बने कुरैशी हेल्पिंग फाउंडेशन द्वारा रविवार को एक साथ चांदीवली विधानसभा परिसर में एक तरफ फ्री मेडिकल कैंप, क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी तरफ कुरैशी हेल्पिंग फाउंडेशन व एएमआईएम के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंद व ज्येष्ठ नागरीकों में अनाज का वितरण किया गया। साथ बेरोजगारों के लिए जॉब फेयर भी लगाया गया।
कुरैशी हेल्पिंग फाउंडेशन व एएमआईएम द्वारा चांदीवली विधानसभा में सहयोग के तौर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता व अन्य मुंबईकर हिस्सा लेते हैं। इस बार साकीनाका स्थित जरी मरी और सफेद पुल परिसर में फ्री मेडिकल कैंप, क्रिकेट मैच, जरूरतमंद, ज्येष्ठ नागरीकों और विधवा महिलाओं को मुफ्त में अनाज का वितरण किया गया।
वहीं इस विधानसभा की हद में रहने वाले शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार मेला लगाया गया। इस मेले में करीब 543 युवकों ने अपनी पंजीकरण कराया, जिसमें करीब 322 युवकों को विभिन्न कंपनियों का ऑफर मिला है। अब उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी भी मिलने की संभावना है। बता दें कि रोजगार मेले का आयोजन भी फाउंडेशन के अध्यक्ष इमरान अकरमकुरैशी के सहयोग से लगाया गया था।
359 total views, 1 views today