60 यूनिट रक्त जमा, 225 लोगों ने लिया लाभ
मुंबई। घाटकोपर पूर्व स्थित पंथनगर में रक्तदान शिविर व फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन शिव समर्थ प्रतिष्ठान द्वारा कराया गया। पंथनगर के मनपा स्कूल नंबर दो में हुए फ्री मेडिकल कैंप में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा विभिन्न रोगों की जांच की गई। इस अवसर पर रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त जमा हुआ, जिसे समर्पण ब्लड बैंक में दिया गया। ताकि जरूरतमंद मरीजों के काम आए।
मिली जानकारी के अनुसार शिव समर्थ प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में घाटकोपर के समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग अनुभवी डॉक्टरों ने करीब 225 मरीजों की जांच की व सलाह भी दिया। फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप में सिप्ला कंपनी के डॉ. पराज साहू और डॉ. सचिन सावंत के मार्गदर्शन में उनके सहायकों ने डायबीटिज, इसीजी, हार्ट, स्किन, अस्थमा और हड्डियों के मरीजों की जांच की।
प्रतिष्ठान की संचालिका सुप्रिया गणेश भिंगार्डे ने बताया की आने वाले दिनों में मेगा मेडिकल कैंप कराने की योजना है। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान द्वारा मेडिकल कैंप के अलावा दूसरे सामाजिक कार्य भी किया जाता है। मुफ्त मेडिकल कैंप व रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महेश जंगम, पूर्व नगरसेवक सुरेश आवले, लोकप्रिय समाजसेवक व शिवसेना के सिपाही प्रकाश वाणी, अजित भायजे, पत्रकार सचिन भांगे, राजेंद्र मोहिते, मयुरेश नामदास, चेतन चव्हाण आदि ने अहम भूमिका निभाई।
440 total views, 1 views today