मुश्ताक खान/ मुंबई। ठाणे की श्री लक्ष्मी बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कुर्ला के गोल्डन प्लाजा को-आप हाउसिंग सोसायटी में मुफ्त नेत्र जांच शिबिर का आयोजन किया गया। करीब 84 फ्लैटों वाले इस सोसायटी में बड़ी संख्या में रहिवासियों ने अपनी आंखों की जांच कराई। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से कम कीमत पर चश्मा भी दिया गया।
इसके अलावा कई लोगों को ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। शिबिर का संचालन गणाधेश अनोलकर और मिलिंद मोहन दान ने बताया की जरूरतमंद लोगों का ऑपरेशन ट्रस्ट द्वारा मुफ्त में किया जाएगा। सोसायटी के नागराज जैन, अकबर खान आदि के आंखों की जांच हुई।
732 total views, 3 views today