मुंबई। शिवड़ी पुलिस ने यूनियन बैंक के चीफ मैनेजर नदरुल मुजावर को हेराफेरी कर बैंक को 3 करोड़ रुपए का चूना लगाने के मामले में गिरफ्तार किया है। पिछले साल 20 दिसंबर को बैंक ने उसे निकाल दिया था। मुजावर फर्जी ग्राहक के जरिए 3 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है। शिवड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रे रोड स्थित यूनियन बैंक की क्रेडिट कार्ड रिकवरी विभाग में चीफ मैनेजर के पद पर नदरुल मुजावर कार्यरत था। वर्ष 2012 में उसे ट्रांसफर कर इस पद पर लाया गया था।
पिछले सात सालों में मुजावर ने फर्जी क्रेडिट कार्ड धारक बनाया और उनसे मिलने वाले रिफंड अपने खाते में जमा किया। उसने कागजातों में हेराफेरी कर बैंक को रिपोर्ट भेजा। नवंबर 2018 को मुजावर का तबादला दूसरे ब्रांच में कर दिया गया। जब उसकी जगह नया चीफ मैनेजर आया, तो उनसे मुजावर की 34 लाख रुपए की धोखाधड़ी पकड़ी।
नए मैनेजर ने बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।बैंक ने मुजावर को नौकरी से निकाल दिया। यूनियन बैंक के अधिकारियों ने शिवड़ी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवायी। पुलिस की जांच में 3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की जानकारी सामने आयी। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में नदरुल मुजावर को गिरफ्तार कर लिया।
688 total views, 1 views today