एनसीपी की पूर्व सांसद शिवसेना में शामिल

साभार/ मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की पूर्व सांसद निवेदिता माने शनिवार को शिवसेना में शामिल हो गईं। मातोश्री बंगले पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने निवेदिता माने की कलाई पर शिवबंधन बांधकर उन्हें पार्टी की ओर से हातकलंगणे संसदीय सीट से टिकट दिए जाने का भरोसा भी दिया।

कांग्रेस-एनसीपी के महागठबंधन के चलते हातकलंगणे संसदीय सीट स्वाभिमानी शेतकरी (किसान) संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी को दिया गया है। उस सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में शेट्टी खुद चुनाव लड़ेगें। ऐसे में माने का राकांपा से उस सीट से चुनाव लड़ने का प्रश्न ही नहीं उठता। माने ने इस सीट के लिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के पास अपनी दावेदारी की थी, लेकिन बात नहीं बनी तो उन्होंने राकांपा छोड़कर शिवसेना का दामन थाम लिया।

इस अवसर पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि निवेदिता माने की शिवसेना में घर वापसी हुई है। महाराष्ट्र की किसी भी संसदीय सीट पर वह चुनाव लड़ सकती हैं। सभी सीटें हमारी ही हैं। इस तरह उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव अपने बल पर लड़ने का भी संकेत दिया है। निवेदिता माने ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में उन्हें खत्म करने का प्रयास किया जा रहा था, इसीलिए उन्होंने राकांपा छोड़ने का निर्णय लिया है। मातोश्री का दरवाजा उनके लिए नया नहीं है। उद्धव ठाकरे पर उन्हें भरोसा था कि वह उन्हें एक फोन पर मदद करने वाले हैं।

 


 531 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *