पुलिस के शिकंजे में हमलावर
मुंबई। वाशीनाका के म्हाडा कालोनी में महज दो सौ रूपये के लिए जानलेवा हमला करने वाले ताजुद्दीन शेख को आरसीएफ पुलिस ने धर दबोचा है। जबकि जिंदगी और मौत से जूझ रहे साहिल के गले में 40 टांके पड़े हैं। इस मामले में पकड़े गए आरोपी को अदालत ने 30 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
आरसीएफ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वाशीनाका स्थित कुकरेजा कंपाउंड में रहने वाला ताजुद्दीन आलम अलीमुद्दीन शेख (28) नशेड़ी है। उसने पास के नीलकमल सोसायटी फेज 2 में रहने वाले साहिल मुख्तार शेख (21) से 200 रूपया कर्ज लिया था। काफी दिन बीतने के बाद साहिल ने ताजुद्दीन से पैसा लौटाने को कहा तो वह आग बबूला हो गया। पैसों के लेन -देन में दोनों में कहासुनी हो गई, बात यहीं खत्म नहीं हुई, बात बढ़ी और हाथापाई भी हो गयी।
इस पर ताजुद्दीन ने साहिल को धमकी दी की रूक मैं अभी दिखाता हुं। ताजुद्दीन की धमकी को साहिल ने सहजता से लिया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह आया और साहित के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। हालांकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की थी। इन्हीं लोगों में से किसी ने आरसीएफ पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी श्रीकांत देसाई ने पुलिस निरिक्षक मिलिंद कुर्डे और पुलिस उपनिरिक्षक नुतन पाटील को अलर्ट कर दिया। इसके बाद दोनों अधिकारी दल -बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी ताजुद्दीन अलीमुद्दीन शेख (28) को धरदबोचा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल साहिल मुख्तार शेख को शताब्दी हॉस्पिटल में भेज दिया।
गंभीर रूप से घायल साहिल के गले में 40 टांके लगे हैं। इस मामले को आरसीएफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत दर्ज किया है, अदालत ने नशेड़ी ताजुद्दीन को 30 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इम मामले की जांच पी आई कुर्डे कर रहे हैं।
3,483 total views, 1 views today