मुंबई। मुंबईकरों को मेट्रो वन में सफर करते समय अब खाना साथ नहीं ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मेट्रो के अंदर सिर्फ पानी पीने की ही इजाजत होगी। मुंबई मेट्रो वन ने अपने यात्रियों से अपील की है कि वह मेट्रो में सफर करते समय खाने-पीने का सामान साथ न ले जाएं। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करते पाया गया तो उस पर भारी जुर्माना भी देना होगा।
साफ-सफाई बनाए रखने के लिए मेट्रो के अंदर यात्रियों से अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से अपील की जा रही है। इसके अलावा स्टेशन पर मौजूद सभी फूड रिटेल आउटलेट के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। जागरूकता अभियान दो हफ्ते (27 फरवरी से 13 मार्च) के लिए चलाया जाएगा। कैंपेन के बाद जो नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उस पर जुर्माना लगेगा।
मुंबई मेट्रो वन के एक अधिकारी ने बताया, ‘मेट्रो ऐक्ट के तहत मेट्रो के अंदर खाना और पीना एक दंडनीय अपराध है। इससे बाकी के यात्रियों को परेशानी होती है। मेट्रो ट्रेन के अंदर खाने-पीने की चीजें ले जाना पूरी तरह निषेध है।’ उन्होंने आगे कहा कि स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर यात्रियों के लिए फूड काउंटर है लेकिन उन्हें मेट्रो का सफर करने से पहले काउंटर पर ही खाना पूरा खत्म करना होगा।
अधिकारी ने बताया, ‘स्टेशनों पर डिजिटल स्क्रीन के जरिए भी एक अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगाऔर ट्रेन के अंदर लगी एलसीडी स्क्रीन पर भी यात्रियों से अपील की जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘मेट्रो के चालू होने के समय से ही यात्री काफी अनुशासित और सहायक है। इस कैंपेन के पीछे का उद्देश्य नियमों का उल्लंघन करने वाले से सहयोग करना है।’
मुंबई मेट्रो वन के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम यात्रियों और कर्मचारियों की साफ-सफाई की आदत में यकीन रखते हैं। हमारे यात्रियों ने मेट्रो ट्रेन को साफ और सुथरा रखने में बड़ी भूमिका निभाई है। हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि मुंबई मेट्रो की सफाई को उच्च स्तरीय बनाने में मदद करें।’ उन्होंने बताया कि कुछ यात्री सफाई के लिए संदेशवाहक के रूप में काम कर रहे हैं और अपने सहयात्रियों के इसके लिए अलर्ट कर रहे हैं।
338 total views, 1 views today