मुंबई। दक्षिण मुंबई के व्यस्त क्रॉफोर्ड बाजार इलाके में सोमवार को एक शॉपिंग सेंटर में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि अब्दुल रहमान स्ट्रीट पर एक मस्जिद के पीछे स्थित शॉपिंग सेंटर में सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर आग लगी और तेजी से कॉम्प्लेक्स में फैल गई।
उन्होंने बताया कि आग में कई इलेक्ट्रॉनिक, प्लास्टिक, स्टेशनरी के सामान और इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि चार दमकल वाहन और एक ऐम्बुलेंस शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर पाए। हालांकि, आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। घटना की जांच की जा रही है।
392 total views, 1 views today