मुंबई। महानगर मुंबई के सेशन कोर्ट की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में सोमवार की सुबह आग लग गई जिस पर काफी मेहनत के बाद काबू पाया जा सका। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। सुबह 7.14 मिनट पर फायर बिग्रेड को आग लगने की जानकारी मिली थी। सेशन कोर्ट की बिल्डिंग दक्षिण मुंबई में मुंबई यूनिवर्सिटी के करीब ही स्थित है। आग लगने की वजहों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
पिछले 20 दिनों में मुंबई में आग लगने की यह पांचवीं घटना है। 18 दिसंबर को साकी-नाका कुर्ला इलाके में एक नाश्ते की दुकान में लगी आग में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा 29 दिसंबर को कमला मिल्स कंपाउंड में एक पब में लगी आग में 14 लोग मारे गए थे। चार जनवरी को आग लगने की एक और घटना मैरोल इलाके में हुई जिसमें दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई तो पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
328 total views, 1 views today