मुंबई। मुंबई के अंधेरी में एक गोदाम में आग लगने के कारण एक 30 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। अंधेरी कुर्ला रोड पर स्थित मित्तल इंडस्ट्रियल एस्टेट के विशाल परिसर में स्थित गोदाम में गुरुवार तड़के करीब सवा बजे आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए चार दमकल इंजनों और पानी के टैंकों को काम में लगाना पड़ा।
करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया और दमकल कर्मियों ने वहां से एक व्यक्ति का शव बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान प्रदीप विश्वकर्मा के रूप में की गई है जो आग लगने के समय गोदाम में सोया हुआ था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
475 total views, 1 views today