मुंबई। मुंबई के अंधेरी इलाके की मैमून बिल्डिंग में बुधवार देर रात आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। मनपा आपदा नियंत्रण के अनुसार, बोहरा कालोनी के मरोल इलाके की मैमून इमारत में रात करीब दो बजे आग लगने से पांच अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान सकीना ए.कापसी (14), मोहसीन ए. कापसी (10), तस्लीम ए. कापसी (42) और एक वरिष्ठ नागरिक, दाऊद अली कापसी (80) के रूप में की गई। ये सभी चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते थे।
वहीं, पड़ोसी कोठारी परिवार के कुछ सदस्य भी आग से झुलस गए, उनका इलाज चल रहा है। इनमें इब्राहिम कोठारी (57), साकिना कोठारी (53), हुसैन कोठारी (26) और हाफिजा कोठारी (21) शामिल हैं। इसमें से इब्राहिम को कूपर अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था। एक अन्य घायल महिला, जरा कटलरीवाला (42) को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। आग लगने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आग फ्लैट के चारों तरफ फैल गई थी, जिसमें कपासी परिवार फंस गया। आखिरकार, सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
इससे पहले बीते सप्ताह कमला मिल्स कंपाउंड में स्थित एक पब में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। मैमून बिल्डिंग में आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। सूत्रों के अनुसार इमारत की तीसरी मंजिल में आग लगने से यह हादसा हुआ है। आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है।
398 total views, 2 views today