संवाददाता/ मुंबई। मुंबई के चरनी रोड (Charni Road) इलाके में ड्रीमलैंड सिनेमा (Dreamland Cinema) के पास रविवार सुबह एक आवासीय इमारत आदित्य आर्केड में आग लग गई थी। आग में फंसे 8 लोगों को निकाल लिया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। बताया गया था कि यह लेवल 3 की आग है। इसके बाद फायर ब्रिगेडकर्मियों ने क्रेन और सीढ़ी की सहायता से लोगों को जलती इमारत से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने के लिए फायर ब्रिगेडकर्मी इमारत के अंदर दाखिल हो गए हैं। इसी सप्ताह बुधवार को भी मुंबई के वाशी स्टेशन पर लोकल ट्रेन में आग लगी थी, हालांकि उसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। लेकिन आग की जानकारी मिलते ही मुंबई और पनवेल के बीच लोकल ट्रेनों की सेवाओं को रोक दिया गया था।
366 total views, 1 views today