मुंबई। मुंबई के मानखुर्द में माया होटेल के पास स्थित एक दुकान में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। इस मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं। मानखुर्द स्थित माया होटेल के पास एक दुकान से रविवार सुबह लोगों ने धुआं उठता देखा और कुछ ही देर में वहां से आग की लपटें उठने लगीं। लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी और आग बुझाने की कोशिश में लग गए।
सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग की भयावहता देखते हुए आठ और गाड़ियां मंगानी पड़ीं और आग बुझाने की जद्दोजहद जारी है। बता दें, पिछले दिनों भी मुंबई में कई जगह आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं। बीते साल कमला मिल्स के पास लगी आग में 15 लोगों को जान भी गंवानी पड़ी थी।
550 total views, 1 views today