मुंबई। मुंबई के नागरदास रोड पर लालमती झुग्गी बस्ती में भयंकर आग लग गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह तीसरे स्तर की आग है। मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां बुलाई गई हैं जो आग को काबू करने में जुटी है। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक, खाना बनाते वक्त सिलेंडर में विस्फोट होने के चलते आग लगी।
अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन आग के चलते पूरी झुग्गी बर्बाद हो गई हैं। आग लगने के चलते धुएं की वजह से लोग पास में एक खाली मैदान में भाग खड़े हुए।
बहुत अधिक धुएं की वजह से अभी स्थिति साफ नहीं है। लालमती स्लम एरिया बांद्रा फायर स्टेशन के विपरीत दिशा में स्थित है।
438 total views, 1 views today