साभार/ मुंबई। मुंबई हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल 1बी पर शनिवार को आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर सम्मेलन सभागार से शुरू हुई और हवाई अड्डे के गेट नंबर नौ तक फैल गई थी। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (मनपा) के आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर में लगी थी। आग को बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग बुझा दी गई है।
458 total views, 1 views today