मुंबई। तकनीक के इस युग में ऑनलाइन व एप के माध्यम से खाना मंगवाना लोगों को महंगा पड़ सकता है। स्विगी,जोमाटो,फूडपांडा और उबरइट जैसी ऑनलाइन कंपनियों पर ग्राहकों को खराब खाना सप्लाई करने का मामला सामने आया है। एफडीए की जांच में स्विगी, जोमाटो, फूडपांडा और उबरइट कंपनी द्वारा नियमों को ताक पर रख कर व्यवसाय करने का खुलासा हुआ है। नियमों का उल्लंघन करने की वजह से एफडीए ने स्विगी, जोमाटो, फूडपांडा और उबरइट समेत 100 कम्पनियों को स्टॉप बिझनेस का नोटिस थमाया है।
ऑनलाइन दवा बिक्री के साथ ही बीते कुछ महीने से ऑनलाइन खाना मंगवाने का भी चलन तेजी से बढ़ा है। ऑनलाइन औषधि बिक्री के साथ ही एफडीए के पास ऑनलाइन खाना का ऑर्डर लेने वाली कम्पनियों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन व एफडीए आयुक्त डॉ.पल्लवी दराडे की अगुवाई में मुंबई समेत राज्य भर के 347 होटलों की जांच गई।
डॉ.पल्लवी दराडे के अनुसार जांच के बाद ऑनलाइन कम्पनियों को भोजन सप्लाई करने वाले 100 होटलों को व्यवसाय बंद करने का नोटिस थमाया है। इसमें स्विगी को भोजन सप्लाई करने वाले 85 होटल, जोमाटो को सप्लाई करने वाले 50 और फूडपांडा को भोजन देने वाले 3 होटल शामिल है।
ऑनलाइन ऑर्डर लेने के बाद यह कम्पनियां स्थानीय होटलों के माध्यम से ग्राहकों तक खाना पहुँचाती है। डॉ.पल्लवी ने कहा कि स्विगी, जोमाटो, फूडपांडा और उबरइट के ग्राहकों को खाना पहुंचाने वाले होटलों की जांच की गई। जांच में होटल के किचन में सफाई नहीं होने की बात सामने आई है। साथ ही होटलों के पास आवश्यक अनुमति नहीं होने का भी पता चला है। उन्होंने कहा कि नोटिस का उचित जवाब नहीं मिलने पर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
334 total views, 1 views today