मुंबई। महानगर मुंबई में मिलावटी खाद्य पदार्थ के कारोबारी सक्रिय हो गए हैं। एफडीए ने बुधवार को 5 लाख रुपए मूल्य का 19 हजार लीटर मिलवाटी दूध जब्त किया है। मुंबई में आने वाले दूध के टैंकरों की जांच के लिए बुधवार सुबह एफडीए ने शहर के सभी प्रवेश द्वार पर विशेष नाकाबंदी की थी। दूध की 227 गाड़ियों की जांच की गई। 13 नमूनों की जांच में 8 में मेल्टो डेक्सट्रिन, सुक्रोस और अमोनियम सल्फेट मिले होने की बात सामने आई है।
दूध में केमिकल मिलने बाद एफडीए ने मिलावटी दूध को जब्त कर नष्ट कर दिया है। एफडीए आयुक्त डॉ.पल्लवी दराडे ने कहा कि नाकाबंदी के दौरान कुल 9 लाख 22 हजार लीटर दूध की जांच की गई है। तय मानदंड पर खरे नहीं उतरे वाले दूध को वापस उत्पादक के पास भेज दिया गया है। मुंबई में मिलवाटी दूध मिलने के बाद सातारा के हेरिटेज फ़ूड लिमिटेड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कंपनी का 898 लीटर दूध और 12 हजार 924 किलो दूध पावडर जब्त किया गया है। डॉ.पल्लवी के अनुसार दूध में मिलावट करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगीं।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी एफडीए ने दहिसर, मानखुर्द, ऐरोली, मुलुंड एलबीएस मार्ग और मुलुंड पूर्व टोल नाके पर नाकाबंदी पर टैंकरों की जांच की। 127 टैंकरों की जांच में 2 टैंकर मिलावटी दूध मिला था। सितंबर महीने में भी एफडीए ने नामचीन कंपनियों की दूध के पैकेट में पानी भर मिलावटी दूध की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। शहर के विभिन्न हिस्सों से मिलावटी दूध के 600 पैकेट जब्त किए थे। त्यौहार करीब आते ही मुंबई में दूध से निर्मित मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है। शहर में पुणे और गुजरात से रोजाना सैकड़ों गाड़ियों के माध्यम से दूध की सप्लाई की जाती है।
360 total views, 1 views today