मुंबई। मौजूदा पर्यावरण व राज्य में प्लास्टिक बंदी के मद्देनजर गोरेगांव पूर्व स्थित रायन इंटरनेश्नल स्कूल में फैशन शो का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्लास 3 और 4 के छात्रों ने हिस्सा लिया, व एक से बढ़ कर एक कालाकृतियाँ दिखाई। फैशन शो का मुख्य विषय प्लास्टिक, पेपर प्लेट्स, थमॉकोल और बंदी से जुड़ी प्रोडक्ट्स थे।
रायन स्कूल में क्लास 3 और 4 में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने अभिभावकों की मदद से एक से बढ़ कर एक अनोखे नमूने पेश किये। फैशन शो का संचालन जुई सैय्यद ने किया। वहीं अनोखा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को रायन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य कविता हेगडे, सुपरवाईजर रोहनी मेहरा के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक व स्कूल प्रबंधन की प्रेमा और कारोल मैडम आदि मौजूद थी।
295 total views, 1 views today