साभार/ मुंबई। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 6000 करोड़ रुपये के घोटाले में नैशनल स्पॉट ऐक्सचेंज (एनएसईएल) के दोषियों की जब्त सम्पत्तियों की नीलामी करने का निर्णय किया है। इस काम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि हम अभी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिन सम्पत्तियों को जब्त किया गया है वे सभी तरह के बंधनों से मुक्त हैं और उनको कानूनी रूप से नीलाम किया जा सकता है।
ईओडब्ल्यू ने इन जब्त सम्पत्तियों का मूल्यांकन करने के लिए एचडीएफसी रियलिटी को नियुक्त किया है। इस घोटाले से करीब 13000 निवेशक प्रभावित हुए हैं। यह नीलामी इलेक्ट्रॉनिक होगी और इसमें करीब 7 सम्पत्तियों की नीलामी होगी। ये सम्पत्तियां स्वास्तिक ओवरसीज कॉर्पोरेशन की हैं। दो अन्य सम्पत्तियों की नीलामी भी होगी। इन सम्पत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपये आंकी गई है।
335 total views, 1 views today