मलाड के कावेरी में 12 साल बाद मिलेगी बिजली

मुंबई। देश के गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार की पोल खुलती नजर आ रही है। करीब एक दशक अघाड़ी सरकार व तीन साल भाजपा के नेतृत्व वाली फडनवीस सरकार में मुंबई के 100 फ्लैट धारक पूरे 12 वर्षो से अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। एसआरए के इन फ्लैटों को बिल्डर द्वारा ओसी नहीं दिये जाने के कारण रिलायंस एनर्जी ने इन्हें बिजली देने से मना कर दिया था। अब सांसद गोपाल शेट्टी की पहल पर मीटर लगने की उम्मीद है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 100 परिवार पिछले 12 वर्षो से अंधेरे में ही अपना जीवन बसर कर रहे थे। दरअसल, 2005 में बिल्डर ने इन सबको एसआरए का पलैट तो दे दिया, लेकिन ओसी नहीं दी, जिससे रिलायंस एनर्जी ने इन लोगों को मीटर देने से इंकार कर दिया था, तब से लोग बिना बिजली के फ्लैट में रह रहे थे। यह मामला मालाड पश्चिम के भुजाले तालाब के पास एसआरए बिल्डिंग कावेरी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी का है, जहां एसआरए के 100 फ्लैटधारक पिछले 12 साल से बिजली से वंचित हैं।

बता दें कि पिछले मनपा चुनाव में यहां से भाजपा के टिकट पर नगरसेवक बनी जया सतनाम तिवाना ने वादे के मुताबिक कावेरी बिल्डिंग के रहिवासियों के साथ दिंडोशी स्थित रिलायंस एनर्जी के कार्यालय में गई, लेकिन उनके आग्रह के बावजूद रिलायंस एनर्जी के अधिकारियों ने इन इमारतों को बिजली देने से इंकार कर दिया। क्योंकि इन इमारतों के रहिवासियों को बिल्डर ने अब तक ओसी नहीं दिया है।

इस मामले को लेकर तिवाना ने कावेरी के निवासी के साथ सांसद गोपाल शेट्टी से मिलीं और उन्हें पूरी बात बताई। शेट्टी के नेतृत्व में भाजपा के लोग रिलायंस कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए, जिसमें जया तिवाना, विनोद शेलार, पूर्व नगरसेवक, सतनाम सिंह तिवाना, तेजिंदर सिंह तिवाना और कावेरी के निवासी शामिल थे। शेट्टी ने घोषणा कर दी कि जब तक बिजली कनेक्शन देने की लिखित सूचना नहीं दी जाती, वह धरने से नहीं उठेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौभाग्य योजना के तहत देश के हर नागरिक को बिजली उपलब्ध करवा रहे हैं और यहां मुंबई में लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। शेट्टी ने कहा कि सुभाग्य योजना के तहत कावेरी के निवासियों को भी बिजली मिलनी चाहिए। सांसद के धरने पर बैठने से वहां अफरा-तफरी मच गई। सांसद की पहल पर रिलायंस एनर्जी सभी 100 लोगों को मीटर कनेक्शन देने का भरोसा दिया।

रिलायंस अफसरों ने कहा कि मीटर के लिए फॉर्म भरवाने की औपचारिकता पूरी होते ही मीटर कनेक्शन दे दिए जाएगा। इसके बाद शेट्टी और तिवाना ने सभी 100 फ्लैटधारकों के फार्म भरवाकर रिलायंस दफ्तर में जमा करवा दिया है। रिलायंस के अधिकारियों ने फॉर्म लेते हुए जल्दी से जल्दी मीटर लगवाने का आश्वासन दिया और कहा कि दो-तीन दिन में सभी के घरों में बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।

इस तरह मालाड के 100 फ्लैटधारकों के घर में शीघ्र ही बिजली के बल्ब जलने की उम्मीद है। कावेरी को-ऑप-ऑप हाउसिंग सोसाइटी के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की इससे पहले भी हम लोगों ने बिजली बहाल कराने के लिए कई दलालों से मदद मांगी। जब काम नहीं बना तो हम लोगों ने यहां के समाजसेवक, नगरसेवक, विधायक से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सामने नहीं आया। यहां सवाल यह उठता है कि पिछले 12 वर्षो से यहां के समाजसेवक, नगरसेवक, विधायक और सांसद सोये हुए थे?

 770 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *