मुंबई। महाराष्ट्र एकता पत्रकार संघ (Maharashtra Ekta Patrakar sangh) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मथाड़ी कामगार यूनियन के नेता मनोज म्हात्रे (Manoj Mhatre) का जन्मदिन बुधवार को काफी सादगी के साथ मनाया गया। भारी बारिश के बावजूद इस अवसर पर बड़ी संख्या में संघ के पत्रकारों ने म्हात्रे को पुष्प गुच्छ भेंट किया व जन्मदिन की बधाई दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने राज्य में भयंकर बाढ़ से हुई तबाही पर एक मिनट का मौन धारण किया।
इसके अलावा पत्रकारों ने बाढ़ से तबाह हुए लोगों को अधिक से अधिक सहायता करने कि शपथ ली। इस मौके पर मराठी समाचार पत्र के पत्रकार संतोष भालेराव, बहुजन संग्राम पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश मगरे, वरिष्ठ वकील अशोक भोटे, नवनिर्माण पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिपक आढाव, के टी वी के कार्यकारी संपादक नंदू घोलप, संजय जेवराज, राजू फणसगावकर, चंद्रकात जगताप, समाजसेवक विकासक उद्योजक आदि उपस्थित थे।
625 total views, 1 views today