मुंबई। ‘केरल फ्लड’ से पीड़ित लोगों के लिए सामाजिक संस्था, ‘एकता मंच’ के जनरल सेक्रेटरी अजय कौल द्वारा एक ‘केरल फ्लड रिलीफ रैली’ निकली गयी थी। उसमें जमा राशि में दो लाख की मदद अजय कौल ने दी और कॉलेज ऑफ कॉमर्स व चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के टीचर और प्रोफेसर ने अपनी एक दिन की सैलेरी दी और कुल मिलाकर 12 लाख 29 हज़ार रुपए जमा किया गया। जिससे ‘केरल फ्लड’ से पीड़ित लोगों के लिए सामान खरीदकर तीन ट्रकों द्वारा मदद सामग्री मुंबई से केरल रवाना किया गया।
इस अवसर पर अजय कौल, वर्सोवा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस ऑफिसर रविंद्र बड़गुजर और सभी धर्मों के धर्म गुरूओं ने प्रार्थना करके ट्रक सामाजिक संस्था, ‘एकता मंच’ के कार्यकर्ता और प्रोफेसर चौधरी के साथ रवाना किया। सामाजिक संस्था, ‘एकता मंच’ के जनरल सेक्रेटरी अजय कौल ने कहा, “हमलोग चाहते थे कि सही और जरुरतमंद ‘केरल फ्लड’ पीड़ित लोगों के हाथों में मदद पहुंचे। इसलिए हमलोगों ने यह भेजा। हमलोग चाहते है कि हमारी संस्था के लोग वहां पहुंचकर उनकी मदद करे और उनको मदद पहुंचाये।”
वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन प्रशांत काशिद ने इस अवसर पर बताया कि हमलोगों ने 1500 लोगों के लिए एक -एक पैकेट बनाकर भेजा है। जिसमे बाल्टी, मग, कटोरी, थाली, चम्मच, गिलास, चावल, टोप, दवाई, पानी की बॉटल इत्यादि को मिलकर एक-एक पैकेट बनाकर भेजा है। भेजने इत्यादि का सब खर्चा अजय कौल अपने पास से किया है।
517 total views, 1 views today