मुंबई। सामाजिक संस्था, ‘एकता मंच’ द्वारा आयोजित भव्य ‘ केरल फ्लड रिलीफ रैली’ शनिवार 1 सितंबर को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। जिसने भारतीय एकता अखंडता की एक मिसाल पेश की, जहां पर मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा के सभी धर्मों के धर्म गुरूओं ने हिस्सा लिया। यह रैली कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल, लायंस क्लब ऑफ़ बॉम्बे ओसियनिक और कई संस्थायों के साथ मिलकर केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सामाजिक संस्था ‘एकता मंच’ के जनरल सेक्रेटरी अजय कौल द्वारा वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल ग्राउंड, यारी रोड, वर्सोवा, अँधेरी (वेस्ट) में आयोजित की गई थी।
जिसमें कई स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों ने और कई संस्थाओ के लोगों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। सामाजिक संस्था,’एकता मंच’ के जनरल सेक्रेटरी अजय कौल ने इस अवसर पर कहा,” जिस तरह हमलोग अपने परिवार, पड़ोसी इत्यादि के दुःख- सुख में साथ देते है और उन्हें अपना समझते है। उसी प्रकार हमलोगों को यह सोचना चाहिए कि यह देश एक परिवार है, और हमें परिवार की हर तरह से मदद करनी चाहिए। केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए हर व्यक्ति को अपना- अपना योगदान देना चाहिए।”
वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन प्रशांत काशिद ने रैली में आए सभी लोगों को शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और कहा, “हमलोग स्कूल पर भी 9 सितम्बर तक सभी सहायता की चीजें जमा कर रहे है। जो लोग इसके लिए सहयोग करना चाहे वे चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल ग्राउंड, यारी रोड, वर्सोवा, अँधेरी (वेस्ट) पर आकार केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता की चीजे जमा करा सकते है।”
458 total views, 2 views today