होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज मामला
नवी मुंबई। खारघर स्थित वायएमटी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ( YMT Homeopathic Medical College located at Kharghar) में एक छात्रा को शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की लिखित शिकायत छात्रा के पिता ने खारघर पुलिस स्टेशन में की है। सेकेंड इयर में पढ़ने वाली कृति संजीव उपाध्याय (21) के पिता ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। इस सबंध में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री को भी पत्र दिया है। उक्त पत्र में कहा गया है कि इस मामले की जांच कर संबंधित शिक्षकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
मुंबई के चेंबूर निवासी छात्रा के अभिभावकों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में कृति फस्ट ईयर की पढ़ाई में बेस्ट मार्क्स ली थी। वहीं सेकेंड ईयर की पढ़ाई उसी कॉलेज में शुरू किया, लेकिन पिछले साल परीक्षा से पहले हॉल टिकट को लेकर कीर्ति एवं शिक्षिका सीमा डांगे के बीच विवाद हो गया था। उसके बाद उक्त शिक्षिका ने छात्रा से प्रतिशोध की भावना मन में रखकर अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर कीर्ति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। शिक्षकों द्वारा इस तरह से दुर्व्यवहार किए जाने से तंग आकर छात्रा ने आखिरकार कॉलेज जाना बंद कर दिया।
इस मामले की जानकारी जब छात्रा के पिता संजीव उपाध्याय को हुई तो उन्होंने कृति से कॉलेज नही जाने का कारण पूछा, तब उसने सारी हकीकत बयां की। कृति के पिता संजीव ने कॉलेज प्रशासन से इस मामले की जांच कर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन शिक्षक के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही न होता देख संजीव उपाध्याय ने खारघर पुलिस स्टेशन में शिक्षक की लिखित शिकायत कर दी।
इतना ही नही उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis), शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े (Education Minister Vinod Tawde) को भी लिखित शिकायत कर मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रमोदिनी पागे, प्रध्यापक सीमा डांगे, स्वाती भागवत, वैशाली वीरकर सहित अन्य शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में संवाददाता द्वारा कॉलेज की प्रिंसिपल (डीन) प्रमोदिनी पागे से मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। हमारे कॉलेज के कर्मचारी ऐसा नही कर सकते हैं, इतना कहते हुए उन्होंने फोन रख दिया। जबकि इस मामले में खारघर पुलिस स्टेशन (Kharghar police station) के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक प्रदीप तिदार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल वे छुट्टी पर हैं, आने के बाद मामले की जांच करने के बाद ही कुछ बता पाएंगे।
782 total views, 1 views today