मुंबई। विवेकानंनद एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एवं जूनियर के विद्यार्थियों ने हर साल की तरह इस वर्ष भी दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल कर इतिहास रचा है। इनमें मधुरा रामकृष्णा शितोले 98.8 फीसदी अंक हासिल कर अपने स्कूल में टॉपर रही हैं। वहीं धीरमनोज समतानी ने दूसरे स्थान 97.2 फीसदी अंक हासिल किया है। इन विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन से स्कूल प्रबंधन और शिक्षक बेहद खुश हैं।
स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल की प्रधानाचार्य सिंथिया डावसन ने बताया कि इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में कुल 363 विद्यार्थियों ने अपना नामंकन कराया था और सभी अच्छे अंकों से पास हुए हैं। उन्होंने बताया की 2017-18 के शैक्षणिक वर्ष में यहां के 80 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी व इससे अधिक और 173 डिस्टिंगशन मार्क हासिल किये हैं। 98.8 फीसदी अंकों से पास होने वाली मधुरा शितोले इंजीनियर बनना चाहती है। वहीं धीरमनोज समतानी आई आई टी क्षेत्र में मास्टर डिग्री लेना चाहते हैं।
इस वर्ष स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल से दसवीं की परीक्षा में जुड़वा बहनों ने परीक्षा दिया था। इनमें मधुरा शितोले स्कूल में टॉप रही वहीं दूसरी मानसी शितोले को 95.8 फीसदी अंकों से संतोष करना पड़ा। बहरहाल शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन रंग लाई है। इससे प्रबंधन की मुखिया दादी वासवानी, वीईएस के अध्यक्ष महेश तेजवानी, सचिव अमर असरानी व खजांची सुरेश मलकानी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई की है।
वीईएस के अध्यक्ष महेश तेजवानी ने बताया की मुंबई के टॉप टेन स्कूलों में स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एवं जूनियर का नाम शुमार है। उन्होंने कहा की हमारे यहां शिक्षा के साथ- साथ देश और दुनिया की तहजीब भी सिखाया जाता है।
386 total views, 1 views today