चेंबूर में खेल महोत्सव का आयोजन

नारायणराव आचार्य का दबदबा कायम

मुंबई। लोकमान्य शिक्षण संस्था द्वारा संचालित शरद आचार्य क्रीड़ा केंद्र में 13 से 23 दिसंबर तक कला, खेल व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। आरसीएएफ मैदान में आयोजित इस महोत्सव में स्कूल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, मल्लखंब, जिम्नास्टिक, योगासन, सूर्य नमस्कार, नृत्य, गायन, चित्रकला आदि सहित लगभग 22 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिताओं में 80 विद्यालयों के 13 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

संस्था के अध्यक्ष लीलाधर डाके के अनुसार इन प्रतियोगिताओं में सर्वोत्कृष्ट स्कूल के लिए प्राथमिक विभाग के तहत श्री नारायणराव आचार्य विद्या निकेतन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जबकि द्वितीय स्थान जवाहर विद्या भवन के अंग्रेजी माध्यम को मिला। उसी प्रकार, तृतीय पुरस्कार शरद आचार्य विद्यालय को मिला। माध्यमिक विभाग के लिए प्रथम पुरस्कार श्री नारायणराव आचार्य विद्या निकेतन को प्राप्त हुआ, जबकि जवाहर विद्या भवन मराठी माध्यम को द्वितीयस्थान प्राप्त हुआ।

कुमुद विद्या मंदिर के अंग्रेजी माध्यम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्व उद्योग मंत्री व लोकमान्य शिक्षण संस्था के अध्यक्ष लीलाधर डाके, आरसीएफ के सुधीर पानधरे, सुबोध आचार्य, नगरसेविका अंजली नाईक, पूनम राजे आदि के हाथों पुरस्कृत किया गया। महोत्सव को सफल बनाने में संस्था के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी शरद पाटिल, सचिव माणिक पाटिल, किसन कदम, आबा डांगे, विनायक कुलकर्णी, राजू जाधव, रवि करमरकर, योगेश पवार, सुहास यादव, भावना राठौड़, आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

 818 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *