मुंबई। गोरेगांव पूर्व के रयान इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्राइमरी, सेकेंड्री और प्लस टू के छात्रों को अलग-अलग हिस्सों में एज ग्रुप के अनुसार बांटा गया। ताकि छात्रों की काबिलियत को परखा जा सके। स्पोर्टस की शुरूआत राष्ट्रीय गान के बाद फीटा काट कर किया गया। कुछ ऐसा ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी किया गया था।
रयान इंटरनेश्नल स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का उदघाटन फिल्मी दुनियां के कोरियोग्राफर नदीम शेख और प्रिंसिपल कविता हिंगडे ने संयुक्त रूप से किया। स्पोर्टस मीट में हर आयु के छात्रों ने एक से बढ़कर एक जौहर दिखाए। कला, सांस्कृति व अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल प्रबंध की ओर से अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीसीपी राजेंद्र कुमार, हॉकी प्लेयर संजय जयसवाल, अभिनेत्री फरीना परवेज, सिंगर सामांतक, छात्रपति एवार्ड विनर सुरेश दास, दा इन एक्सप्रेस के संपादक आई एस कुरैशी, आदेश शर्मा, कलाकार निशिकांत दीक्षित, पीआई अवाडकर, मसुरकर और सिपाही विजय कुमार, पीआई कटकध्यान के अलावा बड़ी संख्या में छात्रों के माता पिता व पीटीआई के सदस्य मौजूद थे।
कुछ ऐसा ही गोरेगांव पूर्व के रयान इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। रयान स्कूल की प्रिंसिपल कविता हिंगडे के मार्गदर्शन में स्पोर्ट्स मीट और गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रमों को सफल बनाने में रौशनी मेहरा, जबा और सैय्यद जूही आदि ने अहम भूमिका निभाई।
496 total views, 1 views today