मुश्ताक खान/ मुंबई। चेंबूर के लोकप्रिय ओएलपीएस हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के मैनेजर फादर ग्रेगरी नरोहा, सिस्टर जसिंटा डिसूजा, ऑरेलिया गागा व अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में करीब 1200 छात्रों ने स्टेज पर अपने जौहर दिखाए। सालाना जलसे का नाम स्पार्क, इमोशन थ्रोट दिया गया था।
स्कूल प्रबंध की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ओएलपीएस हाई स्कूल के वार्षिकोत्सव की काल्पनिक स्टोरी सिस्टर जसिंटा डिसूजा और जुलियट जेम्स द्वारा लिखी गई थी। इस स्टोरी पर करीब 1200 छात्रों ने एक से बढ़कर एक कारनामे व अपने-अपने जौहर दिखाए। फादर ग्रेगरी नरोहा ने बताया की ओएलपीएस हाई स्कूल अंग्रेजी माध्यम का होने के बावजूद यहां के छात्रों को संस्कृति और सभ्यता का पाठ पढ़ाया जाता है। हमारे स्कूल में अनुशासन को वरीयता दी जाती है।
ओएलपीएस के पूर्व छात्र संतोष जॉन (पेशे से इंजिनियर) इन दिनों मुंबई के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया की ओएलपीएस का इतिहास अन्य स्कूलों से हट कर और निराला है। उन्होंने दावा किया है कि यहां से शिक्षा लेने वाले पूर्व छात्र कहीं न कहीं कामयाबी की मंजिल पा चुके हैं। वहीं इसी स्कूल के पूर्व छात्र डॉ. श्रेणिक शाह ने कहा की हमारे दौर में इतना भव्य कार्यक्रम नहीं होता था। लेकिन जबसे फादर ग्रेगरी ने ओएलपीएस की कमान संभाली है। यहां चमत्कार हो रहा है। इस वर्ष स्पार्क, इमोशन थ्रोट पर नन्हें मुन्ने छात्रों के परफॉरमेंस देख कर मैं खुद ही दंग रह गया।
814 total views, 1 views today