मुंबई। डीबीसी हाई स्कूल में छात्रों की योग्यता का आकलन करने के लिए मनपा एम पश्चिम शिक्षा विभाग स्तर पर 6 सदस्यीय प्रिंसिपलों द्वारा मेमोरी कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इस कंपीटिशन में एम पश्चिम वार्ड के 21 प्राइमरी स्कूलों के कुल 21 टैलेंट छात्रों ने हिस्सा लिया। इसके लिए विभिन्न स्कूलों की प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं ने छात्रों द्वारा दिये गए प्रश्नों के उत्तर का आकलन कर उन्हें मार्क देंगी। इस आयोजन में मनपा एम पश्चिम की शिक्षा निरिक्षका श्रीमती राजनी खरात व पूर्व शिक्षा निरिक्षक विश्वास रोकड़े बतौर अतिथि थे।
मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर के कलेक्टर कालोनी में स्थित डीबीसी हाई स्कूल की प्रिंसिपल शोभा शेट्टी ने मेमोरी कंपीटिशन को डिजाईन किया था। मनपा एम पश्चिम की हद में आने वाले कुल 21 स्कूलों के टैलेंट छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कंपीटिशन में ऑब्जेक्टिव, साइन लैंगवेज और विजुअल का समावेश था। कुल तीन राउंड में संपन्न हुए मेमोरी कंपीटिशन में पहले पायदान पर (सरस्वती विद्यालय) युवाश्री खन्ना, दूसरे पायदान पर (डीबीसी) प्रद्यन्या म्हात्रे और तीसरे पायदान पर (साधु वासवानी) की सुहानी तिवारी ने इस कंपीटिशन में अपने जौहर दिखाए।
इसके अलावा पहले कॉन्सुलेशन प्राइज में (लोकमान्य तिलक स्कूल) सिद्धीका गुप्ता, (ए एफ ए सी) के आयान खालीफी और (चेंबूर इंग्लिश स्कूल) की मुस्कान शाह को दिया गया। यहां डीबीसी की प्रिंसिपल शोभा शेट्टी ने कहा की इस तरह के आयोजनों के बहाने हम सभी एक दूसरे से मिल लेते हैं और इसी बहाने छात्रों की योग्यता व क्षमता परखने का मौका मिलता है। इस मेमोरी कंपीटिशन की रूप रेखा पूर्व प्रिंसिपल शोभा शेट्टी द्वारा बनाया गया था जिसे शिक्षा निरिक्षक विश्वास रोकड़े ने हरी झंडी दी थी। इस अवसर पर एम पश्चिम की शिक्षा निरिक्षिका राजनी खरात व पूर्व शिक्षा निरिक्षक विश्वास रोकड़े और कर्नाटका हाई स्कूल की रिटायर प्रिंसिपल को सम्मानित किया गया।
612 total views, 1 views today