पूर्व मंत्री व सांसद के हाथों धम्म सभागृह का लोकर्पण
मुंबई। घाटकोपर पूर्व कामराजनगर रमाबाई आंबेडकर नगर में धम्म सभागृह का लोकार्पण शिवसेना सांसद संजय राऊत व पूर्व मंत्री लीलाधर डाके के हाथों किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नगरसेवक परमेशवर कदम, ईशान्य मुंबई विभाग प्रमुख राजेंद्र राऊत, भारतीय भीवखू संघ के गणमान्य मौजूद थे।
लोकर्पण के मौके पर शैक्षणिक वर्ष 2017-18 में 10वीं और 12वीं में बेहतर अंकों से उत्तीर्ण सैकड़ों छात्रों का सम्मान किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक -133 में स्थित भदंत संघकिर्ती महाथेरी और भदंत कश्यप महाथेरी भिवखु विरत्न थेरो के सानिध्य में भारतीय भीवखू संघ की अभ्यासिका, धम्म सभागृह का लोकर्पण किया गया। इस अवसर पर कामराज नगर, रमाबाई आंबेडकर नगर, नालंदा नगर, कामराज नगर, आरटीओ परिसर के सैकड़ों मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान परमेश्वर कदम ने कहा की आगामी वर्ष 2018-19 की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को नगरसेवक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
हालांकि उन्होंने उक्त पुरस्कार का खुलासा नहीं किया। इस कार्यक्रम में शिवसेना महिला विभाग संगठिका भारती ताई बावदाने, तंद्रपाल चंदेलिया, संजय (बाबू) दरेकर, विभाग संगठक ज्ञानदेव वायाल, प्रकाश वाणी, नरेश माटे, अजित भाईजे, प्रीति ताई जाधव, सुरेखा घुगे, शरद कोथेरे, गजानन परब, जितेंद्र परब, अजित गुजर, नाना ताठेले, शकुंतला ताई शिंदे सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
984 total views, 1 views today