मुश्ताक खान/ मुंबई। केदारनाथ विद्या प्रसारणी इंग्लिश हाई स्कूल के छात्रों ने पिछले पांच वर्षों के इतिहास में एक और अध्याय जोड़ दिया है। इस वर्ष भी केदारनाथ के छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किया है। शैक्षणिक वर्ष 2017- 18 के दसवीं की परीक्षा में इस साल लड़कियों के बजाय लड़कों हासिल किया है। 2017-18 के दसवीं की परीक्षा में पहले पायदान पर अंसारी अरशद कलीम ने 90.00 प्रतिशत अंक हासिल किया है। स्कूल प्रबंधन के सचिव विष्णु कोरे ने यहां के सभी छात्रों को बधाई दी है।
केदारनाथ विद्या प्रसारणी ट्रस्ट द्वारा संचालित केदारनाथ हाई स्कूल से इस वर्ष कुल 108 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा फार्म भरा था। इनमें अरशद कलीम अंसारी 90.00 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल में सबसे आगे रहे। वहीं दूसरे स्थान पर सैफी सानिया जाबिर अहमद को 89.00 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर अंसारी जेबा मोहम्मद इलियास को 88.40 प्रतिशत अंको से संतोष करना पड़ा। छात्रों की कामयाबी पर प्रधानाचार्य बीना बोलार ने कहा की शिक्षको की मेहनत और छात्रों की लगन का नतीजा है बेहतर रिजल्ट। यहां के टॉप थ्री छात्रों को स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष जे टी नायक, सचिव विष्णु कोरे, खजांची नीलकंठ जोशी व नीलेश कोरे द्वारा गुरूवार को पुरस्कृत किया गया।
519 total views, 2 views today