मुंबई। देश की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए जरीमरी के कार्तिका हाई स्कूल में कम्युनिटी दिवस को पर्व के रूप में मनाया गया। इस दिन स्कूल के छात्रों को भारतीय संस्कृति व सभ्यता से भली भांति परिचित कराया गया। यहां स्कूल के छात्रों ने जल, थल, नौसेना यूनिफार्म, डॉक्टर, नर्स, शिक्षिका, भाजी विक्रेता, फल विक्रेता, दूध विक्रेता व मछली विक्रेता आदि के रूप में अनोखा प्रदर्शन किया।
भारत एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित कार्तिका हाईस्कूल की जरीमरी शाखा में कम्युनिटी दिवस के मौके पर विभिन्न प्रकार की झांकियां देखने को मिली। यहां के छात्रों को उपरोक्त विषय पर प्रशिक्षण देने वाले स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं में राजदेव यादव व पीवी सत्यभामा के अलावा रेशमा खान, आशा विश्वकर्मा, मालती यादव, जाया संतोषी, वेदा मेनन, स्टेला वडे आदि शामिल है।
इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने छात्रों को बताया कि समाज की आंतरिक सुरक्षा पुलिस किस तरह करती है। जल थल नौसेना किस तरह हमारे देश की सुरक्षा करती है। इसके अलावा किसी भी आपदा के समय डिजास्टर मैनेजमेंट और डॉक्टर व नर्सेज किस तरह सेवा देती हैं।
कुछ लड़कियां शिक्षिका के रूप में भी आई और शिक्षा के महत्व व स्वच्छता पर प्रकाश डाला। शिक्षिकाओं ने छात्रों को बताया की हमारे समाज में दूध, सब्जी, फल विक्रेता व किसानों के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं राजदेव यादव व पीवी सत्यभामा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
396 total views, 1 views today