मुंबई। कुर्ला स्थित एजुकेशन एंड कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित लिटिल स्टार स्कूल व डा जे एन बरुआ प्राइमरी स्कूल का वार्षिकोत्सव कालीना स्थित कपिल बस्तु बुद्ध बिहार भीमाचार्य सास्कृतिक केन्द्र पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर नर्सरी व प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने विविध कार्यक्रम पेश करके सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
संस्था की अध्यक्ष रुपान्जली बरुआ, प्रबंधक महेश पालान, मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार बरुआ, डॉ. जे एन बरुआ स्कूल की प्रधानाध्यापिका शाइस्ता सिद्दीकी व लिटिल स्टार की मुखिया हरजीत कौर ने पूर्व शिक्षा निरीक्षक राजदेव यादव को मार्ग दर्शन के लिए सम्मानित करते हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया।
संस्था की अध्यक्ष रूपांजलि बरुआ ने स्कूल की प्रगति के बारे मे बताया कि लिटिल स्टार स्कूल को 40 वर्ष पूर्व शुरु किया गया था। आज यहां से निकले हुए छात्र देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कुछ पूर्व छात्रों का भी उनहोंने सम्मान करते हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
रूपांजलि बरुआ स्कूल की प्रगति का श्रेय मुख्याध्यापिका सहित शिक्षिका नेशनल कराटे चैंपियन मोना सैयद, ज्योति, हुमेरा, शाजिया मलिक, सूफिया शेख, गुलाब बाल्मीकि सहित सभी शिक्षकों को देती हैं। मुख्याध्यापिका शाइस्ता सिद्दीकी ने बताया इस स्कूल में अध्यक्ष रूपांजलि के मार्गदर्शन में दिव्यांग डिसेबल बच्चों की अच्छी देखभाल की जाती है और उनको सामान्य बच्चों के स्तर पर लाने का उपक्रम किया जाता है। प्रबंधक महेश ने सभी पालको के सहयोग के लिए आभार व्यक्त व्यक्त किया।
402 total views, 1 views today