मुंबई। हाल ही में डीबीसी हाई स्कूल में शुरू हुए नर्सरी के नन्हे मुन्ने छात्रों को शिक्षिकाओं द्वारा अभी से परिपक्व बनाया जा रहा है। ताकि इसके बाद की पढ़ाई में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। यहां की शिक्षिकाओं ने महज तीन साल के इन छात्रों में इतना एनर्जी भर दिया है कि वे अभी से पढ़ाई के साथ-साथ अंग्रेजी गानों पर डांस भी करते हैं।
चेंबूर के कलेक्टर कॉलोनी में विवेकानंद एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित श्रीमति देवकीबाई भोजराज चांराय स्कूल में इस वर्ष से नर्सरी की शुरुआत की गई है। प्रिंसिपल शोभा शेट्टी के मार्गदर्शन में चल रहे डीबीसी प्राइमरी स्कूल में डिजिटल नर्सरी क्लास के नन्हे मुन्ने छात्रों का भविष्य बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
डीबीसी के आगामी स्पोर्ट्स डे की तैयारियां यहां की शिक्षिकाएं व छात्रों के ट्रेनरों द्वारा कराया जा रहा है। आरएसएस के समर्पित सक्रिय कार्यकर्ता व राज्य के पूर्व मंत्री स्व हशू अडवानी द्वारा वीईएस की स्थापना की गई थी। मौजूदा समय में उन्हीं के मार्गदशन में यहां के छात्रों को आधुनिक शिक्षा मुहैया कराई जाती है।
352 total views, 1 views today