ओरिएंटल कॉलेज के 389 स्टूडेंट्स को मिली डिग्रियां
नवी मुंबई। ओरिएंटल एजुकेशन सोसायटीज ऑफ कॉमर्स एवं टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, ला एंड मैनेजमेंट के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया, जब यहां से उत्तीर्ण छात्रों को स्नातक की डिग्रियां वितरित की गई। इस शानदार अवसर के साथी कॉलीज प्रबंधन, स्टूडेंट के अलावा उनके माता पिता भी बने।
गौरतलब है कि इस अवसर पर 389 स्टूडेंट्स को अवॉर्ड दिया गया। इसका शुभारंभ खुद विद्यार्थियों और कॉलेज प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, जिसका उदघाटन महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री और कॉलेज के प्रेसीडेंट प्रो. जावेद खान ने किया। इस मौके पर उपस्थित छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों को संबोधित संबोधित करते हुए प्रो. खान ने कहा कि सिर्फ सपने देखते रहने से वे साकार नहीं होते, बल्कि सपने साकार होते हैं उन पर सच्चाई, मेहनत और लगन के साथ अमल करने से।
मौके पर उपस्थित टाडा कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस पीडी कोडे ने कहा कि यह खुशी की बात है कि ओरियंटल जैसा कॉलेज मानवता की सेवा में बड़ा कदम उठाते हुए समाज के सभी तबकों को बिना भेदभाव किए शिक्षा प्रदान करने का बीड़ा उठा रखा है। जबकि इसी प्रोग्राम में शिरकत करने आए जस्टिस एपी भंगाले ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफलता को प्राप्त करना अच्छी बात है परंतु मूल्य हासिल करना उससे भी कहीं श्रेयस्कर है, क्योंकि आप जब जीवन के किसी मोड़ पर पीछे देखते हैं तो आपको आत्म संतुष्टि मिलती है।
अन्य विशिष्ट अतिथि डॉ. हैदर ई करार ने कहा कि जब बुद्धि बोलती है तो ज्ञान सुनती है। यह कहकर उन्होंने छात्रों से भविष्य में बेसहारा का सहारा बनने की अपील की। डॉ. करार बुरहानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स के प्रिंसिपल हैं। एक अन्य विशेष मेहमान और साइट्स लैब्स के डायरेक्टर डॉ. कृष्णा अय्यर ने कहा कि जीवन में छात्र जहां भी कहीं जाए, पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करें। साथी ही साथ वे ये नहीं भूले कि मानवता भी सेवा ही सच्ची सेवा होती है।
391 total views, 1 views today