एकाडमी के छात्रों में गीतिका अव्वल

मुंबई। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के दसवीं की परीक्षा में गीतिका मनोज चौबे ने 97.08 फीसदी अंक हासिल कर अपने स्कूल में अव्वल आई है। डॉ. मनोज चौबे की इकलौती बेटी गीतिका ने एक विषय में 100 में से 100 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने शिक्षकों को भी चौंका दिया है। इससे कोपरखैरने के क्राइस्ट एकाडमी (आईसीएसई) प्रबंधन बेहद खुश है।

गौरतलब है कि सेंट जॉज एजुकेशन सोसायटी द्वारा नवी मुंबई के कोपरखैरने में संचालित क्राइस्ट एकाडमी में दसवीं की शिक्षिका जेनेट क्लेओ ने बताया की शैक्षणिक वर्ष 2017-18 की परीक्षा में कुल 30 छात्रों ने फार्म भरा था। इनमें गीतिका मनोज चौबे ने 97.08 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर बनी हैं। वहीं गधारी सौम्या 95 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरे पायदान पर तथा तीसरे पायदान पर ओंकार जाधव ने 94 फीसदी अंक हासिल किया है।

इसके अलावा 6 ऐसे भी छात्र हैं जिन्होंने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है। 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को भी एकाडमी द्वारा सम्मानित किया जाता है। 2017-18 के शैक्षणिक वर्ष की परीक्षा में गीतिका मनोज चौबे अपने सहपाठियों में सबसे आगे हैं। इस उपलब्धि के लिए एकाडमी के प्रिसिंपल फादर जेसन ने उन्हें बधाई दी। नवी मुंबई के इस एकाडमी द्वारा रेंकर्स छात्रों को विशेष सम्मान के साथ नगद पुरस्कार से नवाजा जाता है। जबकि सम्मानजनक अंकों से पास होने वाले सभी छात्रों को भी मेडल दिया जाता है।

 410 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *